For Ad. Cont. : +91 98260 86171

पैंटी ,ब्रा पहनकर आने वाली औरतों को चर्च में प्रवेश नहीं

अगर औरतें अपने अंतर्वस्‍त्र पहनेंगी, तो यह ईश्वर के खिलाफ होगा और ईसा मसीह औरतों के शरीर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे. यह दकियानूसी विचार दिया है नाइजीरिया के एक चर्च के एक पादरी ने. पिछले दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए पादरी ने कहा कि पैंटी और ब्रा पहनकर आने वाली औरतों को चर्च में प्रवेश नहीं देना चाहिए. यह पादरी केन्या का रहने वाला है और इसका नाम है रेव नोही. रेव लॉर्ड्स प्रोफेलर रिडेंपशन चर्च का प्रतिनिधित्व करता है. इस शख्स ने पुरुषों के अंडरगारमेंट्स के बारे में कुछ नहीं कहा. हैरानी की बात यह है कि महिलाओं ने उसकी बात मान भी ली.
धार्मिक सभा के दौरान पादरी रेव ने महिला श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें बिल्कुल मुक्त होकर चर्च आना चाहिए. कोई भी अंडरगारमेंट्स नहीं पहनने चाहिए. क्राइस्ट को अपने शरीर में पूरी तरह से प्रवेश करने देना चाहिए.
रेव ने तर्क दिया कि चर्च जाते समय लोगों को मन और शरीर से पूरी तरह फ्री होना चाहिए. उनके मुताबिक इस काम में अंडरगारमेंट्स बाधा पहुंचाते हैं.

‘मां चेक करें, बेटी ने अंडरगारमेंट्स तो नहीं पहने’
रेव अपने खयालों से साथ यहीं नहीं रुका. उसने कमोबेश धमकी देते हुए ये दावा किया कि अगर चर्च का कोई सदस्य गुपचुप ढंग से अंडरगारमेंट्स पहनकर आया, तो उसके साथ बहुत बुरा होगा. पादरी ने महिलाओं से कहा कि चर्च में आने से पहले उन्हें अपनी बेटियों को चेक करना होगा, ताकि वह अंदरूनी कपड़े पहनकर न आ सकें. पादरी की यह धमकी काम कर गई और पिछले रविवार को हुई धार्मिक सभा में ज्यादातर महिलाओं ने अंडरगारमेंट्स नहीं पहने.
Share on Google Plus

About Indore Dil Se Live

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment