For Ad. Cont. : +91 98260 86171

31 मतदान केन्द्र अशासकीय भवनों में 25 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक अधिग्रहित

शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के निर्वाचन हेतु जिले की 6 नगरीय निकायों में ऐसे 31 मतदान केन्द्र जो अशासकीय भवनों मे आर्पित किए गए है। उन्हे 25 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2014 तक के लिए अधिग्रहण किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि शिवपुरी नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 2 भगत सिंह वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 04 को व्ही.टी.पी.स्कूल पूर्वी भाग, क्रेन्द्र क्रमांक 05 को व्ही.टी.पी.स्कूल उत्त्तरी भाग, केन्द्र क्रमांक 06 में व्ही.टी.पी.उ.मा.वि.भवन में स्थापित किया गया है।

वार्ड क्रमांक 4 लक्ष्मीबाई वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 14 को अशा.विद्यामंदिर हाई स्कूल, वार्ड क्रमांक 10 गणेश वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 34 को अशा.गणेश आश्रम हा.से.स्कूल भाग-1, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 को अशा.गणेश आश्रम हा.से.स्कूल भाग-2, मतदान केन्द्र क्रमांक 36 को अशा.अभिनव पब्लिक मा.वि.टोंगरा रोड, मतदान केन्द्र क्रमांक 37 को अशा.सरस्वती ज्ञानमंदिर मा.वि.टोंगरा रोड में स्थापित किया गया है। वार्ड क्रमांक 11 हनुमान वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 38 को अशा.विद्या निकेतन स्कूल भाग-1, केन्द्र क्रमांक 39 को अशा.विद्या निकेतन स्कूल भाग-2, केन्द्र क्रमांक 40 को अशा.प्रज्ञा हा.के.स्कूल हरिजन थाने के पीछे भाग-1, केन्द्र क्रमांक 41 को अशा.प्रज्ञा हा.के.स्कूल हरिजन थाने के पीछे भाग-2, वार्ड क्रमांक 13 को श्रीराम वार्ड के केन्द्र क्रमांक 45 को अशा.एस.एन.व्ही.आई.स्कूल मनियर, वार्ड क्रमांक 26 सिद्धेश्वर के मतदान केन्द्र क्रमांक 90 को अशा.एम.बी.राष्ट्रीय विद्यालय सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड में स्थापित किया गया है।

इसी प्रकार करैरा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 शास्त्री वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 19 को गहोई धर्मशाला पूर्वी भाग, मतदान केन्द्र क्रमांक 20 को गहोई धर्मशाला पश्चिमी भाग, वार्ड क्रमांक 13 हनुमान वार्ड के केन्द्र क्रमांक 23 के गणेशबाल मंदिर, विद्या सदन पब्लिक स्कूल में स्थापित किया गया है। पिछोर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 टैगोर वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 8 को सरस्वती शिशु विद्यामंदिर, खनियांधाना नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 हरदौल वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 6 को सरस्वती शिशु विद्यामंदिर टेकरी मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 8 अम्बेडकर वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 8 को छोटे जैन मंदिर की धर्मशाला, वार्ड क्रमांक 9 गांधी वार्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 को गुरूकुल विद्यासागर विद्यालय में स्थापित किया गया है।
Share on Google Plus

About Indore Dil Se Live

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment