For Ad. Cont. : +91 98260 86171

शिवपुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण

शिवपुरी (IDS-PRO) प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जवाहर काॅलोनी पुरानी शिवपुरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पोहरी क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती उपस्थित थे।

लोकापर्ण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.महेन्द्र सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री जण्डले सिंह गुर्जर, नगर पालिका शिवपुरी के उपाध्यक्ष श्री भानु दुबे, जनपद पंचायत शिवपुरी के अध्यक्ष श्री गगन खटीक, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण चिकित्सकगण आदि उपस्थित थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोप. 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के शुरू होने से पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के रहने वाले नागरिकों का अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इनके लिए जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि जहां क्षेत्र के लोगों के बीमार होने पर उनके उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिलाओं के लिए प्रसव की सुविधा भी शीघ्र ही प्राप्त होगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा। इस केन्द्र पर मरीजों को जहां निःशुल्क दवा का वितरण होगा, वहीं खून, पेशाब आदि के भी टेस्ट भी किए जाएगें। जिनके लिए मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि बीमार होने पर अपना उपचार स्वयं न करें बल्कि तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराएं।

वाणिज्य मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी की बेहतरी एवं विकास के लिए कार्य किए जाएगें। उन्होंने कहा कि म.प्र. में विभिन्न देशों के निवेशकों को लाने हेतु हाल ही में इन्दौर में इन्वेस्टर्स मोट का आयोजन किया गया है। जिसमें दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर निवेशकों ने शिरकत कर अपना निवेश करने के लिए आगे आये है।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुरू किया गया है। जिले में ग्राम आरोग्य केन्द्र शुरू हो गए है। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। सिविल सर्जन डाॅ. गोविंद सिंह ने बताया कि शहर के दक्षिणी पूर्व भाग मलिन बस्तियों महलसराय, अम्बेडकर काॅलोनी, जवाहर काॅलोनी, तलैया मोहल्ला, गंदानाला बस्ती, कट्रा मोहल्ला बस्ती, राठौर मोहल्ला, पी.एच.क्यू, लाईन, लुधावली, मदकपुरा, गौशाला, मुस्लिम बस्ती में गरीब एवं स्वास्थ्य सुविधाओं तक सीमित पहुंच रखने वाली आबादी को इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सीधा लाभ मिलेगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शीघ्र ही महिलाओं के लिए प्रसव की सुविधा मिलेगी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क दवा वितरण एवं निःशुल्क पैथोलाॅजी जांच सुविधा की व्यवस्था की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का समय दिन में 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है, शुरू में 8 घण्टे ओ.पी.डी. गर्भवती माताओं का प्रसवपूर्व परीक्षण, गर्भवती माताओं एवं बच्चों का टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इस स्वास्थ्य केन्द्र पर 71 प्रकार की दवाईयां तथा 16 प्रकार की जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

नरवर के निर्माण कार्यों का भी किया लोकापर्ण
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने नगर परिषद नरवर द्वारा स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत 12 लाख की लागत से नवनिर्मित नालियों एवं सड़क निर्माण कार्य का, मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यक्रम के तहत 180 लाख की लागत के उत्कृष्ठ सड़क निर्माण, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत  67 लाख की लागत से निर्मित 500 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण तथा बी.आर.जी.एफ. के तहत 10 लाख की लागत के सामुदायिक भवन का लोकापर्ण किया।

26 सेवानिवृत शासकीयकर्मियों को वितरित किए पी.पी.ओ.
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिले में विभिन्न विभागों में कार्यरत 26 शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें पी.पी.ओ. एवं उनके पेंशन के कागजात प्रदाय कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक डाॅ.एम.एस.सिकरवार, जिला पंेशन अधिकारी श्री वी.पी.शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती राजे ने आंगनवाड़ी चलो अभियान का किया शुभारंभ
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज से शुरू हुए आंगनवाड़ी चलों अभियान बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि एक से 19 नवम्बर तक आंगनवाड़ी चलों अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक डाॅ. एम.एस.सिकरवार, जनप्रतिनिधिगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस सहायता केन्द्र का किया शिलान्यास
वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, सार्वजनिक उपक्रम, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने नवीन बस स्टेण्ड पोहरी रोड़ शिवपुरी में पुलिस सहायता केन्द्र का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक पोहरी श्री प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक डाॅ. एम.एस.सिकरवार, जनप्रतिनिधिगण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Indore Dil Se Live

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment