For Ad. Cont. : +91 98260 86171

श्री दुबे ने सांसद आदर्श गांव सिरसौद में क्रियान्वित होने वाली योजनाओं की समीक्षा की

शिवपुरी (IDS-PRO) सांसद आदर्श गांव योजना के तहत जिले के करैरा विकासखण्ड के चयनित सिरसौद गांव के समग्र विकास के लिए किए जाने वाले अधोसरंचना के कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु बनाई गई विभागवार कार्य योजना की समीक्षा जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा की गई। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर श्री दुबे ने सिरसौद गांव के समग्र विकास हेतु कार्य योजना के तात्कालीक एवं दीर्घकालीक लिए जाने वाले कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गांव को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है। इसमें सभी विभागों की योजनाओं के तहत अंधोसंरचना के कार्यों के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। जो अन्य गांवो के लिए प्रेरणा बन सके। गांव के विकास में स्थानीय जन समुदाय का भी सहयोग लिया जाए।

श्री दुबे ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन गांव के सभी अधिकारियों के आपसी समन्वयक से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने हेतु सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के पंजीयन की कार्यवाही करें। जिला कलेक्टर ने करैरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि सांसद आदर्श ग्राम सिरसौद का बड़ा प्रवेश द्वार बनाने के साथ बड़े बोर्ड लगाए जाए। जिससे ग्रामीण को इस आदर्श ग्राम के रूप में जानकारी प्राप्त हो सके।
Share on Google Plus

About Indore Dil Se Live

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment